जब अंजनी माता ने रखाई राम की कसम...
कहानी का ( पहला / दूसरा ) भाग देखें।
🎧 इस कहानी को सुनें – भाग 03:
राधा रानी की एक अनसुनी कहानी - click here
मईया ने हनुमान जी का स्मरण किया, और बोली हनुमान, जैसे ही हनुमान जी ने सुना, की मईया ने मुझे पुकारा, सभी काम को छोडकर, पवन पुत्र उडते हुए मा के पास पहुंचे, तुरंत प्रणाम किया, और बोले मां आपने मुझे बुलाया,
मै रघुनाथ जी के राज्य अभिषेक मे बहुत व्यस्त था, आपको कोई काम ना हो, तो जल्दी आग्या करे, मै पुनह जाऊं वापस, बेटा आज तुम्हे मेरा बहुत जरूरी काम करना है, मईया बताओ क्या करना है, बोली मै जो कहूंगी वो करेगा,
बिल्कुल करूंगा मां आप आग्या करो, नही मुझे वचन दे, की मै जो कहूंगी तो करेगा, मां मै वचन देता हूं, जो कहोगी वो करूंगा, नही ऐसे नही, तुम अपने प्रिय राम जी की कसम खाकर बोलो, की मै जो कहूंगी तो करेगा, मईया ऐसी क्या नौबत आ गई,
की मुझे राम जी की कसम खानी पडे, हनुमान जी के नेत्र सजल हो गए, बोले मां, मै कसम खाता हूं, अपने श्री रघुनाथ की, आप जो कहोगी मै करूंगा, फिर अंजनी माता बोली, देखो वो लक्ष्मण छुपा खडा है, इसके बाद हनुमान जी को पूरा वृतांत बताया,
और ये भी बताया, की राम जी ने तेरी सौगंध खाई है, इसको जीवित नही छोडेंगे, अब तुझे भी राम की सौगंध है, इसका बाल भी बांका नही होना चाहिए, हनुमान जी ये सब सुन चौंक गए, हनुमान जी बोले मां, आज बहुत तगडा फसाया है,
कसम भी उनकी, जिनसे लडने जाना है, अब मां की आग्या पूरी तो करनी पडेगी, हनुमान जी गुफा के बाहर गए, और द्वार पर खडे हो गए, इधर राम जी खोजते हुए, अपनी सेना के साथ आए, देखा सामने हनुमान जी खडे हुए है,
राम जी बोले हनुमान, मुझको पता है, लक्ष्मण को छुपा रखा है तुमने पीछे, अपने स्वामी की आग्या मानो, मेरा रास्ता छोड दो, मुझे भीतर जाने दो, आज मै लक्ष्मण को जीवित नही छोड़ूंगा, आज इसने संत का अपमान किया है,
प्रभु संत अपमान के और भी दंड हो सकते है, आप मृत्यु दंड दे रहे हो, अरे लखन जी है, चौदह साल वन मे आपके साथ रहे, एक भी दिन वह सोए नही है, दिन रात आपकी सेवा मे तत्पर रहते थे, उन्होने तय कर लिया था, की मै तब सोऊंगा,
जब भईया के सिर पर स्वर्ण मुकुट विराजमान होगा, उस दिन चैन से सोऊंगा मै, ऐसा त्यागी महात्मा लक्ष्मण, आप उसे मारने आ गए छोटे से अपराध मे, फिर राम जी बोले, हनुमान लक्ष्मण कैसा है, बात वह नही है, मैने संत को वचन दिया है,
और साथ ही मैने तुम्हारी सौगंध खाई है, की लक्ष्मण को जीवित नही छोड़ूंगा, फिर हनुमान जी अकडकर बोले, तो फिर ठीक है, हम भी पवन पुत्र है, हम भी अंजनी के पुत्र है, और रघुनाथ के दास है, हमने भी आपकी सौगंध खाई है,
की लक्ष्मण का बाल भी बांका होने नही देंगे, जब तक हनुमान यहा जीवित खडा है, तब तक तो आप लक्ष्मण को छू नही सकते, आपके पास एक ही रास्ता है, क्या रास्ता है, आप पहले हनुमान को मारो, जब मेरी मृत्यु हो जाएगी, तो फिर लक्ष्मण का जो चाहे वो करना,
जब मै रहूंगा ही नही, तो मुझे कसम की कोई चिंता नही, राम जी बोले हनुमान, तुम अपने स्वामी से अठ कर रहे हो, प्रभु अपने स्वामी के कसम की रक्षा कर रहा हूं, आपकी कसम खाई है प्रभु, यदि फिर भी आपको लक्ष्मण को मारना है, तो पहले मुझे मार दो,
अब राम जी को क्रोध आया, उन्होने अपने बाण मे तीर लगाया, और बोले, तो फिर पहले तुमको ही देखता हूं, बिल्कुल प्रभु मै सामने ही खडा हूं, और जैसे ही राम जी ने प्रत्यंचा चढाया, इधर हनुमान जी श्री रघुनाथ का स्मरण करके,
और अपने सम्पूर्ण बल से, वेग के साथ जय श्री राम का उदघोष किया, जैसे पवन पुत्र ने उदघोष किया, पृथ्वी का संतुलन बिगडने लगा, आकाश मे बादल गरजने लगे, सामने से आ रहा रघुनाथ का बाण, डगमगा कर नीचे गिर गया,
इधर राम जी को थोडी हैरानी हुई, यह कैसे हो गया, राम जी ने एक एक करके पांच बाण छोडे, लेकिन किसी बाण मे इतनी शक्ति नही, की हनुमान जी को स्पर्श कर सके, सभी को हनुमान जी ने, उनके ही नाम से परास्त कर दिया,
राम जी बडे धर्मसंकट मे पड गए, की मै अपने ही भक्त को, हराने मे समर्थ नही हूं, इधर भृगु रिषी और नारद सहित, और भी लोग खडे थे, राम हनुमान के युद्ध को देख सभी हैरान थे, लेकिन महात्मा भृगु रिषी समझ गए, की राम नाम की शक्ति मे बहुत ताकत है,
जिससे हर भक्त हर परिस्थिति से बच सकता है, फिर रिषी अपने स्थान से आगे बढकर, राम के पास गए, और बोले राम, राम जी ने तुरंत महात्मा को प्रणाम किया, राम मै अपना वचन वापस लेता हूं, और लक्ष्मण को क्षमा करता हूं,
इधर राम के चिंतन मे विलीन, हनुमान जी अभी भी खडे थे, इस अद्भुत कहानी का सार यह है, की भगवान की भक्ति और उनका नाम, उनसे भी बडा है, इसलिए जीवन को सार्थक बनाओ, और भगवान का मन से चिंतन करते रहो,
हमारी कहानी यही खत्म होती है, ये छोटी सी कहानी आपके दिल को छू गई हो, तो प्रेम से एक बार, जय श्री राम जरूर लिखते जाना, वीडियो देखने के लिए, आप सभी का दिल से धन्यवाद,
इस कहानी को वीडियो की सहायता से देखें 👉 Watch Video
इस पेज मे हर रोज एक नई कहानी पोस्ट की जाती है, अगर आप हर दिन एक कहानी पढ़ना पसंद करते है, तो हमे फोलो जरूर करे, और हर दिन एक प्यारी कहानी पढने का मौका पाएं धन्यवाद 🙏