कहानी का आरंभ
दो-तीन दिन पहले की बात है। मै अपनी आठ वर्षीय बेटी को स्कूल से लेने के लिए, तीन बजे स्कूल के गेट पर पहुचा। वहा बच्चो को लेने आए अभिभावकों की भीड थी। जूनियर के-जी. के बच्चे तीन बजकर दस मिनट पर बाहर आते है, जबकि बडे बच्चे तीन बजे से ही बाहर आने लगते है। अचानक बारिश शुरू हो गई, और सभी ने अपनी-अपनी छतरिया खोल ली। मेरे बगल मे एक सज्जन खडे थे, जिनके पास छतरी नही थी।
अनजान व्यक्ति को दी छतरी की छांव
मैने शिष्टाचार के नाते उन्हे अपनी छतरी मे बुला लिया। उन्होने कहा-गाडी से जल्दी-जल्दी मे आ गया, छतरी लाना भूल गया। मैने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, कोई बात नही- ऐसा हो जाता है। थोडी देर बाद उनका बेटा रेनकोट पहनकर बाहर आया। मैने सज्जन को उनकी गाडी तक छोड दिया।जाते समय उन्होने धन्यवाद कहते हुए, मेरी ओर गहरी नजरो से देखा। अगली रात नौ बजे पाटिल साहब का बेटा मेरे पास आया। वह घबराए हुए थे। अंकल गाडी चाहिए रूबी की अचानक तबीयत बहुत खराब हो गई है, डॉक्टर के पास ले जाना है। मैने तुरंत कहा -चलो चलते है।
अंधेरी बरसाती रात मे हम डॉक्टर के क्लिनिक पहुचे। वहा दरवाजा बंद हो रहा था। कम्पाउंडर ने बताया कि डॉक्टर साहब लास्ट पेशेंट देख रहे है, और अब सोमवार को ही नंबर लगेगा। मैने कम्पाउंडर से विनती की, और कहा की बच्ची की हालत खराब है, इसे आज ही दिखाने दिजिए। इतने मे डॉक्टर साहब चैंबर से बाहर आए। मेरी ओर देखा और ठिठक गए। अरे आप कहिए सर क्या बात है? डॉक्टर साहब वही व्यक्ति थे, जिन्हे स्कूल मे मैने छतरी दी थी। डॉक्टर साहब ने बच्ची का मुआयना किया, दवा लिखी और कम्पाउंडर से कहा, इन्हे इंजेक्शन तुरंत लगाओ, और दवाएं अपने पास से दे दो। मैने विरोध किया तो डॉक्टर साहब बोले, अब इस बरसाती रात मे आप दवा खोजने कहा जाएंगे। कुछ तो मुझे भी आपका रंग चढने दीजिए। डॉक्टर साहब ने न फीस ली और न ही दवा का दाम। उन्होने कम्पाउंडर से कहा, ये हमारे मित्र है, इन्हे कभी आने से मना मत करना। डॉक्टर साहब ने हमे गाडी तक छोडा और जाते-जाते बोले, सर आप जैसे लोग इस दुनिया मे है, तो इंसानियत ज़िंदा है।
निष्कर्ष – इंसानियत जिंदा है
निस्वार्थ भाव से मदद करने का जो सुकून मिलता है, वह कही और नही। हमेशा बिना स्वार्थ दूसरो की मदद करते रहिए, शायद आपका यह भाव औरो पर भी असर करे। निस्वार्थ भाव की ये कहानी आपको कैसा लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताना,
वीडियो की सहायता से देखें 👉 Watch Video
पेज को suscribe जरूर कर लेना, हर रोज न्यूज कहानी आती है,